बिग बॉस सीजन 13 में दिखेगा अमीषा पटेल का ग्लैमरस अवतार
बिग बॉस के सीजन 13 की लॉन्चिंग हो गयी है. इस बार का सीजन कई मायनों में खास होने जा रहा है ये विवादित शो अब लोनावाला की बजाए मुंबई के फिल्मसिटी में होने जा रहा है. 29 तारीख से शुरू होने जा रहे इस शो में इस में कौन-कौन से कंटेस्टेंट हिस्सा बनने जा रहे हैं. इसको लेकर कयास लगने शुरू हो चुके हैं. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस नए प्रोमो में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ग्लैमरस अंदाज में अपने हाथ में हंटर लिए दिखाई दे रही हैं.
इससे पहले अमिषा पटेल बिग बॉस सीजन 13 के प्रेस कॉन्फेंस में भी सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते हुए नजर आई थी. अब प्रोमो में अमीषा की मौजूदगी से साफ जाहिर है कि वह इस बार बिग बॉस शो का हिस्सा बनने वाली है. शो में वह किसी खास रोल को प्ले करती हुई दिख सकती हैं. इस वीडियो में वह लाल चमकती हुई ड्रेस पहने हैं. आते ही कहती हैं कि किसकी बनूंगी हमराज और किसके खोलूंगी राज. आ रही हूं बिग बॉस के घर ऐसे अवतार में, सबकी बंद हो जाएगी आवाज.
बिग बॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट्स के रूप में देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला के नाम लगभग फाइनल हैं. इसके अलावा शो में आदित्य नारायण, मुग्धा गोडसे, चंकी पांडे और राजपाल यादव जैसे स्टार्स नजर आ सकते हैं. इस सीजन में सिर्फ सिलेब्स ही बिग बॉस के घर में दिखेंगे.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।