सेहत 2 मिनट | टॉन्सिल के इलाज में कारगर है होमियोपैथी | डॉ राजीव वर्मा
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Episode 27 : गले के दोनों ओर ओवल शेप के अंग हैं जिन्हें टॉन्सिल्स ( Tonsil ) कहा जाता है। किसी प्रकार के बैक्टीरिया या इंफेक्शन के संपर्क में आने पर इनमें सूजन आना व जलन होना शुरू हो जाती है। आमतौर पर इनका रंग हमारी जीभ जैसा ही होता है लेकिन इंफेक्शन होने पर यह सुर्ख लाल हो जाते हैं और इन पर सफेद स्पॉट दिखाई देने लगते हैं। टॉन्सिल्स में सूजन भी जा जाती है जिससे खाने व पीने के साथ ही सलाइवा निगलने में दिक्कत होने लगती है। डॉक्टरों के मुताबिक टॉन्सिलाइटिस ( Tonsillitis ) आपके शरीर का इस ओर पहला इशारा होता है कि आप संक्रमण के संपर्क में आए हैं। इसके होमियोपैथी उपचार के लिए देखें यह वीडियो। यह वीडियो सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से बनाया गया है। किसी भी प्रकार का उपचार डॉक्टर की सलाह से ही करें।