भारतीय सेना का ऐसा करारा जवाब कि पाकिस्तान को दिखाना पड़ा सफ़ेद झंडा, देखिये वीडियो

Spread the love

जम्मू-कश्मीर के हाजीपुर सेक्टर में 10-11 को जब पाकिस्तान सेना ने सीजफायर उल्लंघन किया तो भारत सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया. इसमें पाकिस्तान सेना के दो जवान ढेर हो गए. इसके बाद पाकिस्तान सेना ने भारत को सफेद झंडा दिखाया ताकि वह अपने जवानों के शव ले जा सके. भारतीय सेना ने इसके बाद फायरिंग रोक दी ताकि पाक सेना अपने जवानों के शव ले जा सके.

पकड़ा गया नाबालिग

पाकिस्तान भारतीय सीमा में सेना की टोह लेने के लिए नाबालिगों का सहारा भी लिया था और इसके लिए अपने एक नाबालिग को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराई थी. अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसे इस पाकिस्तानी नाबालिग ने खुलासा किया था कि वह भारतीय सीमा में छावनियां और सैनिकों की तैनाती का पता करने के लिए घुसा था.

पाकिस्तानी नागरिक ने गहरे हरे रंग की सलवार कमीज पहनकर  योजनाबद्ध तरीके सीमा में घुसपैठ की. तारबंदी के पास उगी हरी घास का और  गहरे हरे रंग के कपड़ों की आड़ लेकर सुबह के समय भारतीय सरहद में घुसा. लेकिन बीएसएफ के जवानों की नजरों से नही बच सका. जवानों के ललकारने पर वह वहां से तुरंत भाग गया. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से यह पकड़ा  गया.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  नदी में तैरते होटल को देख लोगों ने समझा बाढ़ में बहकर आयी इमारत, देखिये वीडियो
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange