क्यों छाये हैं सोशल मीडिया पर धोनी, ये है वजह

Spread the love

टीम इंडिया के पूर्व कप्ताण महेंद्र सिंह धोनी ने 14 सितंबर 2007 में ही टीम इंडिया की कमान संभाली थी. आज से 12 साल पहले धौनी टीम इंडिया के कप्तान बने थे. ऐसे में फैन्स सोशल मीडिया पर धौनी की कप्तानी के 12 सालों का जश्न मना रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका में 2007 में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में धौनी को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. 24 सितंबर 2007 में भारत ने जोहानिसबर्ग में पाकिस्तान को 5 रन से मात देकर पहले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया था.

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से छाए महेंद्र सिंह धौनी को टी-20 की कप्तानी सौंपी गई. उन्होंने 2007 में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर पहला टी-20 विश्व कप भारत के झोली में डाला इसके बाद धौनी का ओहदा लगातार बढ़ता गया और वनडे-टेस्ट की कप्तानी भी मिल गई. पहले टेस्ट में और फिर वनडे में टीम इंडिया को बादशाहत हासिल हुई.

3 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के जमीं पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले धौनी ने जब पहले ही मैच में बिना खाता खोले रनआउट हो गए तो किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य का लीजेंड क्रिकेटर बनकर उभरेगा.

जब ग्राउंड पर सचिन तेंदुलकर उतरते थे तो सचिन-सचिन की गूंज पूरे देश में सुनाई देती थी. महेंद्र सिंह धौनी भारत का दूसरे ऐसे लीजेंड प्लेयर्स है, जिनके मैदान पर कदम रखते ही धौनी-धौनी की गूंज सिर्फ स्टेडियम में नहीं बल्कि देश के हर घरों से सुनाई देती है. धौनी की कप्तानी को अब 12 साल हो गए हैं. भले ही अब वह टीम इंडिया के कप्तान ना हों, लेकिन फैन्स के लिए वह हमेशा उनके ‘कैप्टन कूल’ ही रहेंगे. ऐसे में फैन्स सोशल मीडिया पर ‘कप्तान धौनी के 12 साल’ को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange