मोबाइल यूजर्स के लिए सड़क पर बन रहे हैं अलग लेन, मकसद इनको एक्सीडेंट से बचाना
मोबाइल की लत लोगों में बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए चीन के कुछ शहरों के बाद अब मैनचेस्टर में भी मोबाइल यूजर्स के लिए सड़क पर अलग लेन बनाई गई है. मैनचेस्टर में बनी यह लेन यूरोप में इस तरह की पहली लेन है.
बैंकॉक के एक इलाके में भी मोबाइल फोन लेन बनाया गया है. इस पर लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए चल सकते हैं. इसे लेकर युवाओं में ज्यादा क्रेज देखा गया है. लोग इसकी सराहना कर रहे हैं क्योंकि इससे मोबाइल की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी.
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की और भी कोशिशें
सिंगापुर में लोगों को पैदल चलते वक्त स्मार्टफोन से दूर रखने के लिए सड़कों पर जगह-जगह पीले कलर के स्टिकर लगाए गए हैं. इन पीले स्टिकरों पर लिखा है ‘लुक अप’ और स्मार्टफोन की तस्वीर को क्रॉस किया गया है. आमतौर पर लोग अपने स्मार्टफोन को झुक कर देखते रहते हैं, ऐसे में सड़क पर लगा स्टीकर दिख जाता है.
साउथ कोरिया में सड़कों पर लाइट्स लगाई गईं, ताकि लोग लाइट्स को देखकर रोड क्रॉस करते वक्त सावधान हो जाएं और अपनी नजरें स्मार्टफोन से हटाकर सड़क पर रखें. सड़क के किनारे लगे खंभों पर लेजर लाइट्स लगाई गई है जिसके जरिए चलते वक्त स्मार्टफोन यूज़ करने वालों को अलर्ट किया जाता है.