टैंक को भी अपने वार से तबाह कर देने वाला अपाचे हेलीकॉप्टर आज होगा भारतीय वायुसेना में शामिल
अमेरिका से खरीदा गया अटैक हेलीकॉप्टर मंगलवार को भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएगा. वायुसेना के बेड़े में आठ अपाचे के शामिल होने से उसकी ताकत और घातक हो जाएगी. पठानकोट एयरबेस में वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बी एस धनोवा की मौजूदगी में ये हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल होगा. भारत सरकार ने अमेरिकी हथियार बनाने वाली कंपनी बोइंग से बोइंग के साथ 4168 करोड़ रुपये 22 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा हुआ था. अगले साल तक भारत को सारे 22 अपाचे हेलीकॉप्टर मिल जाएंगे.
क्या है खासियत
करीब 280 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरने वाला इस हेलीकॉप्टर को अपनी डिजाइन की वजह से रडार आसानी से पकड़ नही पाता है. करीब पौने तीन घंटे तक उड़ान भरने वाला ये अटैक हेलीकॉप्टर दुश्मन पर जब टूट पड़ता है तो उसकी शामत आ जाती है. इससे दुश्मन के आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप से टैंक तक तबाह किये जा सकते है. इसका निशाना अचूक माना जाता है तभी तो इसे दुनिया के बेहतरीन अटैक हेलीकॉप्टर में गिना जाता है.
अपाचे एएच-64ई’ दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टर है और अमेरिकी सेना इसका इस्तेमाल करती है. ये वायुसेना की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाएंगे. कई अरब डॉलर का अनुबंध होने के करीब चार साल बाद ‘हिंडन एयर बेस’ में भारतीय वायुसेना को अपाचे हेलीकॉप्टरों के पहले बैच की डिलीवरी की गई थी.