14 सितम्बर को धरती के करीब से गुजरेगा शंघाई टावर से भी विशाल यह एस्टेरॉइड
14 सितंबर को एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास से गुजरेगा. नासा के मुताबिक, यह पृथ्वी की कुछ सबसे ऊंची इमारतों से भी बड़ा है. क्षुद्रग्रह 2000 क्यूडब्ल्यू7 का व्यास 951 से 2131 फीट के बीच है. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा है. इसकी ऊंचाई 2,717 फीट है. दूसरी सबसे ऊंची इमारत शंघाई टॉवर है, यह 2,073 फीट ऊंची है.
नासा के मुताबिक, क्षुद्रग्रह 23111.79 किमी प्रति घंटा की गति से यात्रा कर रहा होगा, जब 14 सितंबर को 7:54 बजे यह पृथ्वी के करीब पहुंचेगा. उस समय पृथ्वी से इसकी दूरी 53 लाख 31 हजार 666 किमी होगी. इस क्षुद्रग्रह से किसी भी तरह का खतरा नहीं होगा. लेकिन वैज्ञानिक एहतियातन इस पर लगातार नजर बनाये हुए है.
हवाई विश्वविद्यालय में खगोलविदों ने 22 जून की सुबह पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने से पहले एक छोटे क्षुद्रग्रह का पता लगाया था. इसके लिए एटीएलएएस और पैन-एसटीएआरआरएस सर्वे टेलिस्कोप का प्रयोग किया गया था. यह 2019 एमओ क्षुद्रग्रह था, जिसका व्यास 13 फीट था.
पृथ्वी के पास से गुजरते समय इसकी दूरी 5,00,000 किमी थी. एटीएलएएस की सुविधा से हवाई में आधी रात में 30 मिनट में इसे चार बार देखा था. अगर कोई क्षुग्रग्रह धरती से 14 करोड़ 96 लाख किमी के दायरे से गुजरता है तो उसे पृथ्वी के निकट माना जाता है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।