फिल्म वार के एक्शन सीन की शूटिंग के लिए दो दिन बंद रहा पुर्तगाल का सबसे बड़ा लुइस पुल
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन फिल्म ‘वॉर’ की शूटिंग दुनिया के 7 देशों के 15 शहरों में हुई है. फिल्म का एक एक्शन सीन पुर्तगाल के पोर्टो शहर में भी फिल्माया गया है. इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए उस शहर के सबसे बड़े लुइस पुल को दो दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था. पोर्टो में ऋतिक-टाइगर के बीच एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग हुई. इस जबरदस्त दृश्य में टाइगर को ऋतिक का पीछा करना था और इसके लिए पोर्टो में मुख्य पुल को दो दिनों के लिए बंद करने की जरूरत थी, ताकि इस दृश्य को बेहतर तरीके से शूट किया जा सके.
अधिकारियों का बेहतर सहयोग मिला
फिल की पूरी टीम को स्थानीय अधिकारियों का भी बेहतर सहयोग मिला और इस कारण इस रोमांचक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग पूरी हो पाई. इस दौरान स्थानीय लोग काफी उत्सुक रहे और यह देखने के लिए भी वहां पहुंचे कि आखिर किस फिल्म के लिए इस पुल को बंद किया गया है.