इस लडकी ने बॉयफ्रेंड को मैसेज करने के लिए पूरा शहर ही गंदा कर डाला
ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए फ्रेंकस्टन टाउन की इतनी दीवारों पर मैसेज लिखे कि शहर वाले ही परेशान हो गए. दरअसल, यह महिला मां बनने वाली है और हर मैसेज में एक्स ब्वॉयफ्रेंड क्रिस से एक बार मिलने की अपील कर रही है. यहां के पार्क से लेकर पब्लिक बाथरूम, बारबिक्यू और लगभग हर दीवार पर उसने एक ही मैसेज लिखा है-क्रिस, बेबी के इस दुनिया में आने से पहले तुम्हें मुझसे बात करने की जरूरत है, वरना उसके बाद परेशान होने की जरूरत नहीं.
इस महिला के मैसेज वाली ये तस्वीरें पिछले दिनों फ्रेंकस्टन के लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर करके क्रिस से कहा कि इससे पहले कि तुम्हारी एक्स पूरा शहर खराब कर दे, एक बार उससे बात कर लो.
इन मैसेजेस के बाद क्रिस ने अब तक महिला से संपर्क नहीं किया.लेकिन महिला पुलिस की गिरफ्त में जरूर आ गई. 36 साल की इस महिला पर जानबूझकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे हैं. वह फिलहाल जमानत पर है. क्रिस की इस मिस्ट्री गर्लफ्रेंड ने एक मैसेज तो एक स्कूल से थोड़ी दूरी पर खाली बियर बॉटल्स के पास भी लिख दिया. इसके इस मैसेज को सोशल मीडिया पर तीस हजार से ज्यादा बार लाइक, शेयर और कमेंट किया जा चुका है.
स्थानीय लोगों ने इस उम्मीद से यह मैसेज सोशल मीडिया पर डाला है कि शायद इसे देखकर ही क्रिस इस महिला से मिल ले. मैसेज शेयर करने वाले पीटर बरोज को एक्स ब्वॉयफ्रेंड से मिलने का महिला का यह आइडिया काफी फनी लगा. उन्होंने बताया, मेरे ख्याल से तो यह फनी है, हालांकि कई लोगों को इस तरह हर जगह ऐसे मैसेज अच्छे नहीं लग रहे हैं.क्योंकि उनका मानना है कि अगर वे टैक्स दे रहे हैं तो शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था भी सरकार करे और अगर कोई पब्लिक प्रॉपर्टी से छेड़छाड़ करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो.
अब ज्यादातर लोग यह जानने के इच्छुक हैं कि यह क्रिस आखिर है कौन और क्यों इतने मैसेज के बाद भी उससे नहीं मिल रहा. ऐसा लगता है कि क्रिस ने ही इस लड़की से ब्रेकअप किया था. चूंकि यह महिला क्रिस के बच्चे की मां बनने वाली है, इसलिए परेशान होकर ऐसी हरकतें कर रही है. महिला की गिरफ्तारी के बाद एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा, अब तो मैं यह जानना चाहता हूं कि यह क्रिस है कौन और क्या अब वह इसे फोन करेगा.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।