भूल भुलैया 2 का पोस्टर हुआ जारी, दिखेंगे ये सितारे
बॉलीवुड की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलिया 2 का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या बालन की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई. फिल्म की बंपर सफलता के बाद फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी काफी दिनों से की जा रही थी जो अब पूरी हो गई है. भूल भुलैया के सीक्वल में कार्तिक आर्यन को लीड एक्टर के तौर पर कास्ट किया गया है. माना जा रहा है कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा अक्षय कुमार भी नजर आने वाले है.
असल में एक इंटरव्यू के दौरान अनीस बज्मी से पूछने पर कि क्या भूल भुलैया 2 में अक्षय नजर आयेंगे? उन्होंने जवाब दिया कि उनके लिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुशी होगी अगर अक्षय उनकी फिल्म का हिस्सा बनें. इसके अलावा बज्मी ने यह भी कहा कि उनका और अक्षय का संबंध काफी अच्छा है क्योंकि दोनों पहले ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज किंग’ फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. ‘भूल भुलिया 2’ की स्टारकास्ट में सिर्फ अभी कार्तिक आर्यन का नाम और लुक ही सामने आया है. यह मूवी अगले साल 31 जुलाई को रिलीज की जाएगी.

