अल्कोहल लेने वालों को नहीं मिलेगी ऑफिस में एंट्री, यह डिवाइस बतायेगी कितने नशे में हैं आप
अब जल्द ही अल्कोहल लेने वालों को ऑफिस में एंट्री नहीं मिलेगी. चेन्नई की रैमको कंपनी ने ऐसा फेशियल रिकग्निशन अटेंडेंस सिस्टम तैयार किया है जो सांसों की गति को पढ़कर बता देगा कि आप कितने नशे में हैं. फेशियल रिकग्निशन अटेंडेंस सिस्टम में ब्रीथ एनालाइजर का प्रयोग किया गया है. जो कर्मचारी के चेहरे और सांसों का विष्लेषण करेगा और नशे में होने पर जानकारी कंपनी के एचआर को जानकारी भेजेगा.
ब्रीथ एनालाइजर 100 प्रतिशत सही जवाब देने में सक्षम है. इस तकनीक से ऑफिस में नशा करने वालों की पहचान आसानी से होगी और वर्कप्लेस में बेहतर माहौल बनेगा. इसके अलावा एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने पर भी काम चल रहा है जो नशे के साथ ड्रग लेने वाले लोगों को भी पकड़ सकेगा क्योंकि भारत में ड्रग्स लेने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
भारत में भी ऐेसे मामले कई बार सामने आ चुके हैं. 2015 में 171 पायलटों ने विमान उड़ाने से पहले नशा किया था. इनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी थीं. जून में दिल्ली जल निगम के एक कर्मचारी का अल्कोहल लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसे सस्पेंड किया गया था.
एक रिसर्च में सामने आया था कि भारत में 2010-2017 के बीच अल्कोहल लेने वालों की संख्या 38% बढ़ गई है. जिसका बुरा असर ऑफिस में काम करने वालों और माहौल पर पड़ रहा है. समय पर जानकारी देकर यह सॉफ्टवेयर शराब सेवन के कारण होने वाली बड़ी दुर्घटना को रोकने में सक्षम है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।