आलिया का ‘द प्राडा सॉंग’ आते ही फैन्स के दिल पर छाया, यहाँ देखिये गाना
अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद आलिया भट्ट अपने म्यूजिक वीडियो से फैंस के दिलों पर राज करने वाली हैं. आलिया के पहले म्यूजिक वीडियो का सॉन्ग ‘प्राडा’ रिलीज हो चुका है. साथ ही फैन्स के दिलों पर भी छ चुका है. अपने इस म्यूजिक वीडियो में आलिया दूरबीन संग नजर आ रही हैं. 3 मिनट के इस गाने में ‘लम्बर्गिनी’ फेम दूरबीन संग आलिया भट्ट की जोड़ी काफी जम रही है.
प्राडा गाने को आवाज दी है द दूरबीन और श्रेया शर्मा ने, जबकि इसके लिरिक्स को द दूरबीन ने लिखा है. आलिया के इस गाने को देखते ही देखते 68 हजार से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.
यहां देखें गाना
गाने में आलिया का ग्लैमर अवतार देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इतना ही फैंस का कहना कि आलिया ने इस गाने में जान डाल दी है. गाने में आलिया का डांस मूव्स देखकर उनकी स्टाइल की भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।