जियो के इस प्लान के साथ फिल्म रिलीज होते ही उसी दिन देख सकेंगे टीवी पर
मुकेश अंबानी ने हाल ही में कई अहम घोषणाएं की. दरअसल जियो के ग्राहक 340 मिलियन से ज्यादा हो गए हैं. ऐसे में जियो देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी बड़ी ऑपरेटिंग कंपनी बन गई है. इस अवसर पर उन्होंने जियो गीगा फाइबर प्लान 700 रुपये से शुरू होने की घोषणा की है.
क्या सुविधाएं दे रहा है जियो सेट टॉप बॉक्स
मुकेश अंबानी ने जियो फाइबर सर्विस में सेट टॉप बॉक्स की घोषणा की. इस सेट टॉप बॉक्स में सभी गेमिंग कंट्रोलर्स के साथ O लैटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को वीआर हेडसेट के जरिए अनुभव ले सकते हैं.
जियो गीगा फाइबर कमर्शियल तौर पर 5 सितंबर 2019 को लॉन्च होगा. गीगाफाइबर, 100MBPS की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा. जियोफाइबर के प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे. यहां वॉयस कॉल्स फ्री मिलेंगे. जियो फाबइर के साथ OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा. प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को पहले दिन ही घर में मूवी देखने का विकल्प मिलेगा.
जियो वेलकम ऑफर
मीटिंग के दौरान जियोफाइबर वेलकम ऑफर की भी घोषणा की गई. वेलकम ऑफर के तहत जियो के फॉरएवर सालाना प्लान लेने वाले ग्राहकों को 4K एचडी टीवी सेट और 4K सेटटॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा.