World Cup 2019: इंग्लैण्ड की जीत के बाद ICC के नियमों पर उठे सवाल

Spread the love

इंग्लैंड ने ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर  रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया। सुपर ओवर टाई होने के बाद ज्यादा चौके मारने वाली टीम को विजयी घोषित कर दिया गया। आईसीसी के इस नियम पर दिग्गजों और फैन्स ने कड़ी निराशा जताई है। भारत के पूर्व क्रिकेटर आईसीसी के इस नियम से खासे नाराज आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर आईसीसी को इस नियम पर जमकर फटकार लगाई है।

रोहित शर्मा ने भी आईसीसी को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि आईसीसी को अपने कुछ नियमों पर ध्यान देना चाहिए।

युवराज सिंह ने ट्वीट किया कि वह आईसीसी के इस नियम से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। हालांकि, नियम नियम होते हैं इसलिए इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई। मेरा दिल न्यूजीलैंड के साथ है, जिन्होंने आखिर तक फाइट की।

गौतम गंभीर ने भी आईसीसी को इस नियम के लिए जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने इस नियम को बेकार बताया है।

READ  भारत से बाहर आयोजित हो सकता है टी 20 विश्व कप, जानिए डेट और प्लेस

संजय मांजरेकर ने लिखा कि 2019 का वर्ल्ड कप फाइनल हमेशा याद रखा जाएगा। इंग्लैंड के साथ-साथ न्यूजीलैंड भी विनर है।

मोहम्मद कैफ ने कहा कि आईसीसी के इस नियम को पचा पाना काफी मुश्किल है। रिजल्ट निकलने तक सुपर ओवर को जारी रखना कहीं बेहतर सोल्यूशन था। इससे बेहतर तो रहता कि दोनों टीमें ट्रॉफी शेयर कर लेतीं बजाय बाउंड्री से फैसला लेने के।

कई अन्य दिग्गज क्रिकेटरों ने भी आईसीसी के इस नियम की जमकर आलोचना की है।

न्यूजीलैंड को फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के बाद लगातार दूसरी बार उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। उसका पहली बार खिताब जीतने का सपना सुपर ओवर में टूट गया। न्यूजीलैंड 2015 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में पराजित हुआ था। न्यूजीलैंड अब तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने लगातार दो फाइनल गंवाए हैं। इंग्लैंड 1987 और 1992 तथा श्रीलंका 2007 और 2011 के फाइनल लगातार हारा था।

 

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange