मिशन चंद्रयान-2 में महिला वैज्ञानिकों की भूमिका क्यों है अहम
15 जुलाई को भारत का दूसरा चन्द्र मिशन चंद्रयान -2 लॉन्च किया जाएगा. ख़ास बात यह है कि इस मिशन में महिला वैज्ञानिक काफी अहम भूमिका में हैं. दरअसल यह पहली बार हुआ है जब किसी प्लेनेटरी मिशन का प्रभार महिलाओं के हाथ में दिया गया है. डेटा हैंडलिंग की विशेषज्ञ एम वनिता इस मिशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं.
जबकि ऋतू करिधाल को इसका मिशन डायरेक्टर बनाया गया है. चंद्रयान मिशन में लगी हुई पूरी वैज्ञानिकों की टीम पर अगर नजर डालें तो इसमें 30% संख्या महिला वैज्ञानिकों की है. यानी इस पूरे मिशन में महिलाओं की भूमिका काफी अहम है. जहाँ तक ऋतू कारिधाल की बात है तो आपको बता दें कि ऋतू इससे पहले भी मंगल मिशन की डिप्टी ऑपरेशंस मैनेजर के तौर पर काम कर चुकी हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।