बादशाह के ‘पागल’ सॉन्ग ने तोडा विश्व रिकॉर्ड, 75 मिलियन व्यूज हो चुके हैं अब तक
बॉलीवुड के दमदार रैपर और सिंगर बादशाह अपने गानों से हर बार कुछ धमाका जरूर करते हैं. ऐसा ही कुछ धमाका बादशाह ने अपने नए गाने पागल के जरिए किया है. हाल ही में आये बादशाह के गाने ‘पागल’ ने न केवल सोशल मीडिया पर अपना धमाल मचाया है, बल्कि एक विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित किया है. दरअसल, बादशाह का यह गाना 24 घंटों में ही सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला गाना बन गया है. यू-ट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक करीब 75 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके जरिए बादशाह के गाने ने साउथ कोरियन बैंड को पीछे छोड़ते हुए जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है.
पागल द्वारा नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की खुशी बादशाह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए भी फैंस से शेयर की. बादशाह ने लिखा ‘हमने कर दिखाया. ‘पागल’ पूरे विश्व में 24 घंटों में सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला म्यूजिक वीडियो बन चुका है. जय हिंद. मुझे भारतीय होने पर गर्व है.’ अपनी इस पोस्ट के जरिए बादशाह ने न केवल विश्व रिकॉर्ड बनाने की खुशी जाहिर की, बल्कि अपने भारतीय होने पर भी गर्व जताया.
‘सोनी म्यूजिक इंडिया’ के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ बादशाह का नया पार्टी एंथम ‘पागल’ ने कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. हालांकि, इसके लीरिक्स को लेकर फैंस गाने का थोड़ा मजाक और इसका विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन गाने ने अपने रिकॉर्ड से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. इसके साथ ही यह गाना ऐसा है, जो किसी को भी नाचने पर मजबूर कर सकता है. ‘पागल’ को गाने के साथ ही इसके लीरिक्स और म्यूजिक भी बादशाह ने खुद दिये हैं. बादशाह के इस गाने को उनके फैंस विंक, गाना, जियो सावन, स्पोटिफाई, अमेजन म्यूजिक और हंगामा जैसे ऐप पर आसानी से सुन सकते हैं.