अमेजन इण्डिया दे रहा है आपको अपने साथ काम करने का मौका
अमेजन इंडिया पटना एवं गुवाहाटी में विशेष पूर्ति केंद्रों की स्थापना करेगी एवं दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में अपने केंद्रों की क्षमता का विस्तार करेगी। इससे करीब दो हजार नए रोजगार का सृजन होगा। अमेजन नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, लुधियाना और अहमदाबाद एवं कुछ अन्य शहरों के अपने मौजूदा केंद्रों की क्षमता का विस्तार करेगी। अमेजन ने कहा कि भारत में अमेजन के डिलिवरी स्टेशनों की संख्या 60 से 80 हो जाएगी। अमेजन 15-16 जुलाई की प्राइम डे सेल इन पूर्ति केंद्रों का इस्तेमाल करेगी।