पहली बार ह्त्या की गवाही देगी अमेजन एलेक्सा
अमेजन की वॉइस एक्टीवेडेट कंप्यूटर एलेक्सा अभी तक आपकी असिस्टेंट के रूप में काम किया करती थी। लेकिन जर्मनी में उसे हत्या के मामले में सुनवाई के लिए भी पेश किया जा सकता है। जर्मनी की चांसलर अंगेला मर्केल का गृह मंत्रालय पुलिस की मदद के लिए इसे सपोर्ट करने की योजना भी बना रहा है।
सिक्योरिटी सर्विसेस आतंकवाद और हत्या के संदिग्धों के खिलाफ मामले दर्ज करने के तरीकों पर काम कर रही हैं। इस योजना के तहत इंटरनेट से जुड़े थर्मोस्टेट, कार, स्मार्ट स्पीकर और फ्रिज जैसी डिवाइस से डिजिटल ट्रेस (सबूतों) को हासिल करना है। अगले हफ्ते जर्मनी के मंत्री इस बारे में चर्चा करेंगे कि कैसे इन इलेक्ट्रॉनिक फुटप्रिंट का इस्तेमाल अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए किया जा सकता है। इसमें भड़काने वाली बातचीत शामिल हो सकती है या वह समय हो सकता है, जब कोई घर से निकला था।