बैंकॉक में बाइक स्टंट करते नजर आये अक्षय कुमार
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने फिल्मों में नाम कमाने से पहले मार्शल आर्ट ‘मुए थाई’ सीखा था और वह बैंकॉक में शेफ और वेटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। फिलहाल थाईलैंड के बैंकॉक में अक्षय अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनका कहना है कि शहर में खुद ही अपने स्टंट की शूटिंग करते हुए उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।
अक्षय ने कहा कि मुझे हमेशा अपने स्टंट करने में बहुत मज़ा आता है। एक्शन फिल्मों के मामले में रोहित का कोई मुकाबला नहीं है और बैंकाक की सड़कों पर बाइक स्टंट को करना बेहद खास है।
उन्होंने कहा कि मैं सालों पहले बैंकॉक में खाना पहुंचाने के लिये बाइक चलाता था। सूर्यवंशी, निर्देशक रोहित शेट्टी की पुलिसकर्मियों पर आधारित चौथी फिल्म है। इससे पहले वह ‘सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न्स’ और ‘सिम्बा’ का निर्देशन कर चुके हैं।सूर्यवंशी में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।