आज भी क्यों ब्लैक एंड व्हाईट है ये गाँव, खुशी के मौके पर भी नहीं होता रंगों का इस्तेमाल

Spread the love

रंग हर किसी को आकर्षित करते है, लेकिन  कछालिया गांव में ग्रामीण मकान निर्माण पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी रंगाई-पुताई नहीं कराते हैं।

उज्जैन के आलोट तहसील में  स्थित कछालिया गांव में यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है। इस परंपरा को बुजुर्गों से लेकर बच्चे तक निभा रहे है। कछालिया की जनसंख्या 1400 है। यहां 200 मकान है। यहाँ एक भी मकान पर रंगाई-पुताई नहीं की गई है। मात्र गेरू मात्र सरकारी भवन और मंदिरों पर ही रंगरोगन होता है। यहां तक की शादी समारोह या अन्य कोई आयोजन में भी डेकोरेशन नहीं किया जाता है। रंग का प्राइमर घर पर तैयार कर दरवाजों पर लगाया जाता है।

काले रंग के कपड़े और जूते भी नहीं पहनते लोग 

गांव में काले रंग के इस्तेमाल पर पूर्णत: प्रतिबंध है। यहां ग्रामीण काले रंग के कपड़े, जूते नहीं पहनते हैं। यहां तक की मौजे तक पहनने पर भी रोक है। शादी समारोह में घर विवाह के दौरान माता पूजन पर भी रंगों का उपयोग नहीं करते हैं, सिर्फ देवी-देवताओं की कलाकृति चिपका कर पूजन किया जाता है। इसी तरह दीपावली पर पशुओं के सिंग रंगने की जगह गेरू रंग का प्राइमर किया जाता है।

मंदिर के सामने से कोई घोड़ी पर बैठकर नहीं निकलता

गांव में कालेश्वर भगवान का मंदिर है। भगवान कालेश्वर में ग्रामीणों की आस्था है, इसलिए मंदिर को छोड़कर कोई भी अपने निजी मकान पर रंगरोगन नहीं करता है। यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है, लेकिन इसके पीछे मान्यता क्या है, यह किसी को नहीं पता है। दो-तीन बार जब परंपरा को तोड़ा गया तो हादसा हुआ। कालेश्वर भगवान के मंदिर के सामने से कोई घोड़ी पर बैठकर नहीं निकलता है, मंदिर के पीछे से निकल जाता है।

READ  नाले में गिरा एयर इण्डिया एक्सप्रेस का विमान, महिला को-पायलट की बात ना मानने का था परिणाम

गांव में पीएम आवास योजना के तहत पांच मकानों का निर्माण किया गया था। निर्माण के बाद रंगाई-पुताई के लिए कहा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। भोपाल तक अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा, लेकिन ग्रामीणों ने रंगाई-पुताई नहीं की। अब गांव में नए पीएम आवास के लिए योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange