हॉरर कॉमेडी कोका कोला में दिखेंगी इन दो हॉट एक्ट्रेसेस की जोड़ी
रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ फेम मंदाना करीमी और सनी लियोन ने हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोका कोला’ साइन की है. फिल्म में सनी लियोनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और मंदाना नेगेटिव रोल में दिखेंगी. इस फिल्म का निर्देशन प्रसाद ततिकेनी ने किया है. करीब डेढ़ साल बाद मंदाना इस फिल्म के साथ बड़े परदे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.
वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले मैंने कभी भी इस तरह का रोल नहीं किया हैं. कई दौर के ऑडिशन के बाद उन्हें यह फिल्म मिली. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्मों में काम पाने के लिए उन्हें बहुत वजन कम करना पड़ा.
इस फिल्म का प्रोडक्शन परमदीप सिंह संधू, चिराग धारीवाल और महेंद्र धारीवाल कर रहे हैं. इस फिल्म को अगले महीने जून में दिल्ली और नोएडा में शूट किया जाएगा. पूरी फिल्म को एक ही शेड्यूल में शूट किया जाएगा. मंदाना ने बताया कि उनकी सनी से पहली मुलाकात ‘बिग बॉस’ के हाउस में ही हुई थी. वह बहुत अच्छी इंसान हैं. उनका काम दर्शकों को सरप्राइज कर देगा. मंदाना ने ‘क्या कूल हैं हम 3’, ‘मैं और चार्ल्स’ और ‘रॉय’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।