शख्स ने की रेलवे साईट पर अश्लील एड की शिकायत, जवाब सुन उड़ गए होश
IRCTC की ऐप की शिकायत करने के बाद एक शख्स सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहा है. ना सिर्फ ट्विटर बल्कि फेसबुक और वाट्सएप पर भी इस शख्स के मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर लोग मजे ले रहे हैं. दरअसल आनंद कुमार नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर IRCTC के ऐप पर अश्लील विज्ञापन दिखने को लेकर शिकायत की थी. शख्स की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इंडियन रेलवे की ओर से एक जवाब दिया गया, जिसके बाद से शख्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
ट्वीट कर रेल मंत्री को किया टैग
ट्वीट में शख्स ने लिखा, ‘आईआरसीटीसी के टिकट बुकिंग ऐप पर गंदे और अश्लील ऐड बार-बार और लगातार आ रहे हैं. यह बहुत शर्मनाक और परेशान करने वाला है.’ इसके साथ में शख्स ने रेलवे मिनिस्ट्री, पीयूष गोयल और आईआरसीटीसी के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए ये अश्लील ऐड हटाने संबंधी मदद मांगी. आनंद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इंडियन रेलवे सेवा ने उनके ट्वीट का फौरन रिप्लाई दिया और इसकी वजह से शख्स सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल होने लगा.
Obscene and vulgar ads are very frequently appearing on the IRCTC ticket booking app. This is very embarrassing and irritating @RailMinIndia @IRCTCofficial @PiyushGoyalOffc kindly look into. pic.twitter.com/nb3BmbztUt
— Anand Kumar (@anandk2012) May 29, 2019
रेलवे ने दिया जवाब
इंडियन रेलवे ने अपने रिप्लाई में लिखा, ‘आईआरसीटीसी अपने यूजर को विज्ञापन दिखाने के लिए गूगल के ऐड सर्विंग टूल ADX से काम लेती है. ये ऐड यूजर को टार्गेट करने के लिए यूजर के ब्राउजर की कुकीज का प्रयोग करते हैं. दिखने वाले ऐड यूजर की हिस्ट्री और ब्राउज करने के तरीके पर आधारित होते हैं. भविष्य में ऐसे विज्ञापनों से बचने के लिए कृपया अपने ब्राउजर की सारी कुकीज और हिस्ट्री को डिलीट कर दें.’
Irctc uses Googles ad serving tool ADX for serving ads.These ads uses cookies to target the user. Based on user history and browsing behaviour ads are shown. Pl clean and delete all browser cookies and history to avoid such ads .
-IRCTC Official
— Indian Railways Seva (@RailwaySeva) May 29, 2019
क्या है गूगल एड सर्विस
दरअसल गूगल विज्ञापन करने के लिए यूजर के कूकीज और ब्राउजर हिस्ट्री को खंगालता है. जो भी आप अपने ब्राउजर में सर्च करते और देखते हैं उसी के अनुसार गूगल आपको विज्ञापन दिखाने लगता है. इस प्रक्रिया के द्वारा गूगल लोगों को वही चीजें विज्ञापन के रूप में दिखाता है जिनमें उनकी रुचि होती है या जिनकी उनको जरूरत होती है.
तो अगर सरल भाषा में कहें तो IRCTC के मुताबिक आनंद बाबू अपना बोया काट रहे हैं. हम सब जानते हैं कि शॉपिंग वेबसाइट्स पर सर्च करने के बाद कस्टमाइज़्ड ऐड दिखने लगते हैं. तो इस केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. शायद आनंद वो सब देखते होंगे, जिसे वो अश्लील और इरिटेटिंग बता रहे हैं. शायद.
और ऐसे शुरू हुई ट्रोलिंग
रेलवे के इस रिप्लाई के बाद लोगों ने इसे रीट्वीट करना शुरू कर दिया. इस ट्वीट के स्क्रीन शॉट Facebook और WhatsApp पर शेयर किए जा रहे हैं. रेलवे सेवा के रिप्लाई के बाद कुछ लोगों ने आनंद कुमार की खिंचाई की, तो कुछ लोगों ने रेलवे सेवा की इस हाजिर जवाबी की तारीफ की. अब आप भी ध्यान रखिए, यदि आपको कही इस तरह के विज्ञापन देखने को मिलते हैं तो इसमें गलती कंपनी की नहीं बल्कि आपकी मोबाइल या लैपटॉप की कुकीज और हिस्ट्री की है, जिसमें डाटा सेव हुआ और आपकी दिलचस्पी के अनुसार आपको विज्ञापन दिखाया गया.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।