पानी में पैदा की गयी रॉकेट लॉन्च से भी तेज़ आवाज
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने पानी के अन्दर रॉकेट लॉन्च से भी ज्यादा तेज आवाज उत्पन्न की है. माना जा रहा है यह अब तक की सबसे तेज आवाज थी. इस आवाज की तीव्रता 1 वर्गमीटर क्षेत्र पर किसी शहर की इलेक्ट्रिकल पावर केन्द्रित करने के समान है. इस दौरान पानी के अन्दर ध्वनि का दवाब 270 डेसिबल से भी ज्यादा था. दरअसल वैज्ञानिक यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि अगर वे एक्स-रे लेजर पल्स के साथ पानी के छोटे छोटे जेट्स को ब्लास्ट कराते हैं तो उसका परिणाम क्या होगा.
जब एक्स-रे लेजर पानी की तेज धारा से टकराता है तो इसके चारों तरफ से पानी वाष्पीकृत होने लगता है. इस प्रक्रिया से एक शॉक वेव उत्पन्न होता है जो पानी की जेट के साथ ट्रेवल करते हुए अपने ही जैसे और भी शॉक वेव बना लेता है. यह शॉक वेव ट्रेन हाई और लो प्रेशर के बीच में रहती है. जब पानी के अन्दर आवाज की इंटेंसिटी एक निश्चित सीमा तक पहुँचती है, पानी भाप से भरे हुए बुलबुले में बदलने लगती है जो तुरंत ही फूट जाते हैं. माना जा रहा है कि इससे बायोलॉजी और मैटेरियल साइंस जैसे विषयों में एडवांस्ड रिसर्च को बढ़ावा मिल सकेगा.