स्नैपचैट का नया बेबी फ़िल्टर फीचर, वायरल हो रहे हैं नेताओं के बेबी फेस फोटो
आजकल सोशल मीडिया पर कुछ नेताओं के फोटो वायरल हो रहे हैं। खास बात है कि ये सभी नेता 10-12 साल के बच्चों की तरह दिख रहे हैं। इनमें प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ, मायावती, अरविंद केजरीवाल और स्मृति ईरानी शामिल हैं।
ये सभी बेहद मासूम दिख रहे हैं। वैसे, इस तरह के फोटोज को बॉलीवुड के भी कई सितारे शेयर कर चुके हैं। दरअसल, ये तकनीक का कमाल है जिसे स्नैपचैट ऐप ने अपने अपडेटेड वर्जन में शामिल किया है।
स्नैपचैट में आया नया फीचर
सोशल ऐप स्नैपचैट ने बेबी फिल्टर फीचर को जोड़ा है। जो चेहरे को डिटेक्ट करता है और फिर फोटो क्लिक होने के साथ ही उसे बच्चे के चेहरे में बदल देता है। इस पूरी प्रोसेस में 2 से 3 सेकंड लगते हैं। खास बात ये है कि ये फिल्टर, फोटो पर भी काम करता है। एंड्रॉयड यूजर्स स्नैपचैट को गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस यूजर्स इसे एपल स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं। इसे 50 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है। इसका साइज करीब 55MB है।
ऐसे करें इस फिल्टर का यूज
स्नैपचैट ऐप इन्स्टॉल करें और ईमेल की मदद से लॉगइन करें।
अब रियर या फ्रंट में से कोई एक कैमरा सिलेक्ट करें।
स्माइली के आईकॉन पर क्लिक करके बेबी फिल्टर सिलेक्ट करें।
अब क्लिक करें। आपका फोटो, बेबी फोटो में बदल जाएगा।