सिर्फ 24 घंटे में घर होगा तैयार, 15000 से कम कमाई वाले रहेंगे 3डी प्रिंटेड मोहल्ले में
लैटिन अमेरिका के एक कस्बे में पहली बार 50 किसानों और बुनकरों के लिए 3डी-प्रिंटेड मोहल्ला बनेगा। जगह का खुलासा घर बनने के बाद किया जाएगा। दावा है कि सैन फ्रांसिस्को की डिजाइन फर्म फ्यूजप्रोजेक्ट इन्हें सिर्फ 24 घंटे में बनाएगी।
ये घर खास तौर से उन परिवारों के लिए होंगे जिनकी मासिक कमाई 15000 रुपए से कम है। इसे सस्ते घरों का विकल्प भी माना जा रहा है। कंपनी ने पिछले साल टेक्सास में एक प्रदर्शनी में 350 वर्ग फीट का 3डी-प्रिंटेड घर बनाया था। तब इसे बनाने में 48 घंटे लगे थे और 7 लाख रुपए खर्च आया था।