इस मंदिर में है 9000 किलोग्राम से भी ज्यादा सोना, मंदिर ट्रस्ट ने की पुष्टि
हर रोज ना जाने कितने श्रद्धालु मंदिरों में जाते हैं और अपने सामर्थ्य के अनुसार मंदिरों में चढ़ाव भी चढाते हैं. शिर्डी के साईं मंदिर के बारे में भी अपने कई बार सुना होगा. भक्त अक्सर यहाँ सोने चांदी के साथ ही हीरे जेड मुकुट भी भगवान् को अर्पित कर देते हैं.
अब आंध्र प्रदेश में स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट तिरुमला तिरुपति देवस्थान ने बताया है कि उसके पास दो बैंकों में 7235 किलोग्राम सोना है. यही नहीं करीब 1934 किलोग्राम सोना उसके खजाने में भी शामिल है. अधिकारियों के मुताबिक़ यहाँ आने वाले लोग नकद, सोने और चांदी के आभूषण, जमीन के कागजात और शेयरों के रूप में भी मंदिर को दान देते हैं. इससे मंदिर को हर साल लगभग 1000-1200 करोड़ तक की कमाई होती है.