ब्रिटिश रॉयल बेबी के जन्म पर सभी नवजातों को पहनाया गया गोल्डन ताज
ब्रिटिश राजघराने से 5 मई को खुशखबरी आई थी। ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्केल ने लड़के को जन्म दिया। जहां इस ऐलान के बाद दुनियाभर से लोगों ने हैरी-मेगन के लिए गिफ्ट भिजवाए, वहीं अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में कैलिफोर्निया पैसिफिक मेडिकल सेंटर में इस दिन पैदा हुए सभी बच्चों को ताज पहनाया गया।
अस्पताल के मुताबिक, रॉयल बेबी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए स्टाफ ने फैसला किया कि इस दिन पैदा हुए सारे बच्चों को ताज पहनाया जाए। इसके लिए नर्स जून शिराकी ने हाथ से बुनकर ताज तैयार किए और 6 मई को जन्में सभी 9 बच्चों को ताज पहनाकर उनकी फोटो खींची।
ब्रिटिश दूतावास ने भी की तारीफ
बताया गया है कि नर्स जून पिछले सात सालों से नवजातों के लिए ऊन की टोपियां बुन रही हैं। इस मौके पर भी उन्होंने ही स्टाफ को नवजातों के लिए ताज तैयार करने में मदद की। सोशल मीडिया पर बच्चों की फोटो वायरल होने के बाद सैन फ्रांसिस्को में स्थित ब्रिटिश दूतावास ने अस्पताल के कदम को बेहतरीन बताया।
प्रिंस हैरी, मेगन ने बेटे का नाम रखा आर्ची
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और पत्नी मेगन मर्केल ने बुधवार को अपने बेटे ‘आर्ची हैरिसन माउंटबेटन’ की पहली झलक दुनिया को दिखाई। शाही घराने में सोमवार को पैदा हुआ युवराज ब्रिटेन की राज गद्दी के उत्ताधिकारी के मामले में सातवें स्थान पर है। नवजात बच्चे का तीसरे दिन नामकरण किया गया।