तूफान के बीच दिया बच्ची को जन्म, नाम रखा फैनी
चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ के कहर के बीच भुवनेश्वर में एक बच्ची ने जन्म लिया. तूफान के नाम पर ही मां ने बच्ची को नाम ‘फैनी’ रखा। बच्ची का जन्म सुबह 11.03 बजे हुआ। इससे ढाई घंटे पहले ही करीब साढ़े आठ बजे तूफान ओडिशा के पुरी तट से टकराया. 175 किमी/घंटे की रफ्तार से चली हवाओं से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है. हजारों पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. निचली बस्तियों में पानी भर गया है.
मां-बच्ची सुरक्षित
बच्ची को जन्म देने वाली महिला रेलवे कर्मचारी है, वो रेलवे में कोच रिपेयर वर्कशॉप में काम करती हैं. डॉक्टर ने मां और बच्ची दोनों को सुरक्षित बताया.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।