इस आईपीएल ये खिलाड़ी हैं ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदार

Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है। 5 मई को लीग राउंड खत्म हो जाएंगे और प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों का फैसला भी हो जाएगा और उसके बाद प्लेऑफ में टीमें भिड़ेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बुधवार (1 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पहले क्वॉलिफायर में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। एक नजर मौजूदा प्वॉइंट टेबल परः

 

टीम खेले गए मैच नेट रन रेट प्वॉइंट्स
चेन्नई सुपर किंग्स 13 +0.209 18
दिल्ली कैपिटल्स 13 -0.096 16
मुंबई इंडियंस 12 +0.347 14
सनराइजर्स हैदराबाद 12 +0.709 12
राजस्थान रॉयल्स 13 -0.321 11
कोलकाता नाइट राइडर्स 12 +0.100 10
किंग्स इलेवन पंजाब 12 -0.296 10
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 13 -0.694 9

ऑरेंज कैप के दावेदारों में डेविड वॉर्नर टॉप पर चल रहे हैं, लेकिन अब वो इस सीजन में और कोई मैच नहीं खेलेंगे, ऐसे में ऑरेंज कैप किसी और बल्लेबाज के सिर भी सज सकती है। देखें ऑरेंज कैप दावेदारों की लिस्टः

खिलाड़ी टीम मैच पारी रन
डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 12 12 692
केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब 12 12 520
आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स 12 11 486
शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स 13 13 470
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 13 13 448
क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब 11 11 448
जॉनी बेयरेस्टो सनराइजर्स हैदराबाद 10 10 445
एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 12 12 441
श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स 13 13 427
क्विंटन डिकॉक मुंबई इंडियंस 12 12 393
READ  शाहरुख़ की नई फिल्म का टाइटल सामने आया

पर्पल कैप की दौड़ में दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा और चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। रबाडा फिलहाल नंबर-1 बने हुए हैं। देखें पर्पल कैप दावेदारों की लिस्टः

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
खिलाड़ी टीम मैच ओवर विकेट
कगीसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स 12 47 25
इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 13 49.2 21
श्रेयस गोपाल राजस्थान रॉयल्स 13 44 18
युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 13 45.2 17
दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स 13 49 16
मोहम्मद शमी किंग्स इलेवन पंजाब 12 48 16
राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद 12 48 14
आर अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब 12 47 14
जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस 12 45.4 13
क्रिस मोरिस दिल्ली कैपिटल्स 13 33 13

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange