तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किये एसएसएलसी (10वीं) के नतीजे, यहाँ देखें रिजल्ट्स
Tamil Nadu SSLC Result 2019 : तमिलनाडु बोर्ड ने साढ़े 9.30 बजे एसएसएलसी (10वीं) के नतीजे जारी कर दिए। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा थी वो नतीजे (Tamil Nadu SSLC Result 2019) tnresults.nic.in, dge1.tn.nic.in, dge2.tn.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है वो 2 मई से 4 मई तक रिवैल्युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेमंट्स को अपने स्कूल से आवेदन करना होगा। इंग्लिश के लिए 305 जबकि दूसरे पेपर्स के लिए 205 रुपए आवेदन फीस होगी।
एसएसएलसी की परीक्षाएं 19 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 9 लाख उम्मीदवारों इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं नतीजे
tnresults.nic.in
dge1.tn.nic.in
dge2.tn.nic.in
इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे नतीजे
(check results here step by step)
सबसे पहले Tamil Nadu Secondary school leaving certificate की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद सामने Tamil Nadu SSLC Result 2019 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रोल नबंर डालकर रिजल्ट चेक करें।
इससे पहले तमिलनाडु बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर चुका है। 12वीं में 91.3 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 93.64 फीसदी लड़कियां पास हुईं जबकि 88.57 फीसदी लड़के।
Tamil Nadu +1 के नतीजे 8 मई को जारी होंगे।
तमिलनाडु बोर्ड एसएसएलसी नतीजे ( TN 10th results ) इस बार पिछली बार से पहले जारी किए जा रहे हैं। पिछले साल TNDGE ने 10वीं के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे। पिछले वर्ष 10वीं में कुल 94.5% स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट 96.4% और लड़कों का 92.5% रहा था।