अगले 50 सालों में फेसबुक पर दिखेंगी बस मुर्दों की प्रोफाइल
फेसबुक पर मृत लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अपने एक अध्ययन में बताया है कि अगले 50 साल यानी 2070 तक फेसबुक पर जीवित लोगों से ज्यादा मृत लोगों की प्रोफाइल होगी। यूनिवर्सिटी ने अपने अध्ययन में कहा कि फेसबुक की वर्तमान ग्रोथ के अनुसार 50 साल बाद फेसबुक के वर्तमान 2.3 अरब यूजर्स में से कम से कम 1.4 अरब यूजर की मौत हो चुकी होगी। ये पहला मौका होगा जब फेसबुक पर जीवित लोगों से ज्यादा मृत लोग होंगे।
भविष्य में फेसबुक को इतिहासकारों को ऐसे लोगों की प्रोफाइल देखने की छूट दी जानी चाहिए ताकि वे इतिहास के बारे में सही बता पाएं। ऐसी प्रोफाइल्स की पोस्ट इतिहासकारों की काफी मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि मानव व्यवहार का इससे अच्छा आर्काइव कभी मौजूद नहीं रहा है।
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।