क्या है लो अर्थ ऑर्बिट जहाँ भारत ने मार गिराया लाइव सेटेलाईट
भारत ने बुधवार को लो अर्थ ऑर्बिट यानी पृथ्वी की निचली कक्षम ने एक लाइव सेटेलाईट को मार गिराया. दरअसल पृथ्वी के केंद्र से 2000 किलोमीटर तक की परिधि को लो अर्थ ऑर्बिट कहते हैं. इस क्षेत्र में मौसम, निगरानी और जासूसी करने वाले उपग्रह स्थापित किये जाते हैं. इस ऑर्बिट में सेटेलाईट स्थापित करने के लिए कम उर्जा की आवश्यकता होती है.
जानिये ए-सेट मिसाइल को
एंटी सेटेलाईट मिसाइल यानी A-SET का इस्तेमाल अन्तरिक्ष में मौजूद सेटेलाईट को तबाह करने के लिए या अक्षम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कई देश हैं जो ऐसा करने में सक्षम हैं. क्लेकिन अब तक केवल अमेरिका. रूस, चीन और अब भारत ने ही अपनी इस शक्ति का प्रदर्शन दुनिया के सामने किया है. आखिरी बार चीन ने 2007 में A-SET का परीक्षण किया था.