क्या है असैन्य हमला जो भारत ने पाकिस्तान पर किया है
भारतीय वायुसेना ने मंगलवार की सुबह एलओसी पार आतंकी कैम्पों को निशाना बना कर असैन्य हमले किये थे. असैन्य हमला ऐसा हमला होता है जिसमें सेना को निशाना नहीं बनाया जाता है. इसमें केवल उन तत्वों को निशाना बनाया जाता है जिससे देश की सुरक्षा को खतरा होता है. सेना को निशाना बनाने का मतलब सीधा सीधा युद्ध की घोषणा करना होता है. भारत ने इस स्ट्राइक को आत्मरक्षा के लिए की गयी कारवाई बताया है. क्योंकि सीमा पार बैठे जैश के आतंकी दूसरे आत्मघाती हमले की योजना बना रहे थे.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।