कुत्ते के बच्चों लिए मां बनी गौमाता, पिला रही अपना दूध
गाय को हिन्दू धर्म में मां का दर्जा दिया गया है. और दिया भी क्यों ना जाए, बिना किसी भेदभाव अपना दूध पिला कर वो सबको पालती है. कुछ ऐसा ही नजारा आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक गाय छोटे छोटे पिल्लों को अपना दूध पिलाती हुई नजर आ रही है. पास खड़े होकर वीडियो बनाने वाले शख्स का कहना है कि ये नन्हे बच्चे भूख से बिलख रहे थे जिसके बाद गाय ने अपना दूध इन बच्चों को पिलाया. सोशल मीडिया पर ही कुछ यूजर्स ने बताया कि इन बच्चों की मां की मौत हो चुकी है जिसके बाद से यह गाय ही इनकी देखभाल करती है और अपना दूध पिला कर इन्हें पाल रही है. 20 सेकेण्ड के इस भावुक कर देने वाले वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. यहाँ देखें-