घर पर बनाये बाजार से 10 गुना इफेक्टिव बॉडी लोशन वो भी आधी कीमत में
सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या हर किसी को हो जाती है. आम तौर पर लोग इसके लिए नारियल का तेल इस्तेमाल कर लेते हैं जो त्वचा के लिए काफी अच्छी भी होती है. लेकिन नारियल तेल लगातार लंबे समय तक नमी युक्त बनाये नहीं रख पाती है. कुछ ही घंटों में स्किन वापस से ड्राई हो जाती है और आपको बार बार आयल अप्लाई करना पड़ता है. बाजार में मिलने वाले बॉडी लोशन आम तौर पर बहुत महंगे होते हैं और इतने असरदार भी नहीं होते. ये आपकी त्वचा की सेहत को भले चमका दे लेकिन आपकी जेब को जारूर भारी पड़ने लगेंगे. तो क्यों ना घर में ही एक ऐसा बॉडी लोशन तैयार किया जाए जो सर्दियों में आपको रूखी त्वचा से पूरी तरह ना केवल छुटकारा दे बल्कि आपकी त्वचा को कोमल और निखरा हुआ भी बनाएगा. इस लोशन की खास बात यह है कि इसे ज्यादा मात्रा में लगाने की भी जरूरत नहीं है. इसकी केवल कुछ बूँदें ही आपकी पूरी त्वचा को पूरे दिन कोमल और नमी युक्त बनाये रखती हैं. साथ ही घर पर बना होने के कारण आपको पता होता है कि आप अपनी त्वचा पर क्या लगा रहे हैं. और हानिकारक केमिकल युक्त बॉडी लोशंस के इस्तेमाल से भी बचते हैं. इस बॉडी लोशन को बनाने की विधि आप इस वीडियो में देख सकते हैं-