पहली बार भारत में की गयी 32 किलोमीटर दूर से हार्ट सर्जरी
गांधीनगर गुजरात स्थित अक्षरधाम मंदिर के अस्पताल से हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर तेजस पटेल ने एक मरीज की रोबोट नियंत्रित उपकरणों के जरिये 32 किलोमीटर दूर से टेलीरोबोटिक कोरोनरी सर्जरी की है. डॉक्टर का कहना है कि 15 मिनट तक चली यह सर्जरी दुनिया की सबसे पहली टेलीरोबोटिक कोरोनरी सर्जरी है. यह सर्जरी एपेक्स हार्ट में की गयी थी. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी मंदिर में मौजूद थे. उन्होंने इसे गुजरात के लिए एक उपलब्धि बताया है.