दुनिया की पहली 3डी प्रिंटेड ई-मोटर बाइक है ‘नेरा’
जर्मन फर्म बिगरेप ने 3डी प्रिंटर के जरिये दुनिया की पहली ई मोटर बाइक नेरा (NERA) बनाए जाने का दावा किया है. इस मोटर बाइक को लोग चला भी सकेंगे. इस बाइक के टायर एयरलेस है. कम्पनी की माने तो इस बाइक के कॉन्सेप्ट को बनाने और इसके उत्पादन में कम्पनी को 12 हफ़्तों का समय लगा है. इस बाइक को बनाने के लिए जितने भी पुर्जे इस्तेमाल किये गए हैं उनमें से मोटर और बैटरी को छोडकर बाकी सभी को 3डी प्रिंटर की मदद से प्रिंट किया गया है. लेकिन इसके लिए जो 3डी प्रिंटिंग की जाती है उसकी गति काफी धीमी है. इस वजह से नेरा का फिलहाल बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाना संभव नहीं है. लेकिन भविष्य में लोग जरूर इस बाइक को चलने का अपना सपना पूरा कर सकेंगे. इस वीडियो में देखिये
इस बाइक की एक झलक –
[amazon_link asins=’B01L7688JU,B07JW63PY1′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’110ad964-f930-11e8-8858-ef2684c7afaa’]