सिम्बा का नया गाना ‘आँख मारे’ हुआ रिलीज
फिल्म सिम्बा का नया गाना आँख मारे रिलीज कर दिया गया है. यह गाना 1996 में आई फिल्म तेरे मेरे सपने का रिक्रियेटेड वर्जन है जिसे मिका सिंह और नेहा कक्कड ने अपनी आवाज डी है. इस गाने में करण जौहर, श्रेयास तलपडे, अरशद वारसी और तुषार कपूर साथ साथ नजर आये हैं. गौर करने वाली बात यह है कि फिल्म तेरे मेरे सपने में भी अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान साथ काम कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. यह फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है. यहाँ देखें यह गाना –
SIMMBA: Aankh Marey | Ranveer Singh, Sara Ali Khan