चोरी करने फ्लाईट से आता था यह चोर, लेता था गूगल मैप्स की मदद
आज के हाईटेक जमाने में जब हर कोई मशीनों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपने काम को आसान बना रहा है तो भला चोर ही क्यों पीछे रहें. एक चोर ने चोरी करने के लिए कैसे गूगल मैप्स की मदद ली जानकार हैरान रह जायेंगे आप. हैदराबाद पुलिस ने आंध्र प्रदेश के रहने वाले सतिया रेड्डी नाम के एक चोर को गिरफ्तार किया है. यह गूगल मैप्स की सहायता से चेन्नई के पॉश इलाकों का पता लागाता था और फिर वहां चोरी करता था. इसके लिए वह आंध्र से चेन्नई तक की यात्रा फ्लाईट से किया करता था. यह चोर केवल ऐसे घरों को अपना निशाना बनाता था जो या तो लंबे समय तक बंद रहते थे या जिसके सदस्य घर से बाहर होते थे. इन घरों में घुसने से पहले वह अपना चेहरा मास्क से ढँक लेता था. इसके बाद वापस जाने के लिए वह ट्रेन में सफर करता था.
यह मामला तब प्रकाश में आया जब नुंगमबक्कम में रहने वाले एक डॉक्टर जो कि अपोलो हॉस्पिटल में कार्यरत हैं उनके घर भी एक दिन ऐसी ही चोरी हुई. यह चोरी एक महीने पहले हुई थी और हमेशा की तरह चोर ने कहीं कोई सबूत नहीं छोड़े थे. इसके बाद चेन्नई के दूसरे पॉश इलाकों में भी ऐसी ही घटना घटी. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. इसी दौरान हैदराबाद पुलिस ने वहां के लोकल एरिया में सतिया रेड्डी नाम के इस चोर को गिरफ्तार कर लिया. गहन छानबीन के बाद पुलिस की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें पता चला कि नुंगमबक्कम और चेन्नई के अन्य इलाकों में हुई चोरी दरअसल इसी चोर ने की थी. पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले गूगल मैप्स पर चेन्नई के उन इलाकों का पता लगाता था जहाँ संपन्न लोग रहते हैं. उसके बाद वह उन जगहों पर जाकर यह पता कर लेता था कि कौन सा घर ज्यादातर समय खाली या बंद पड़ा रहता है. चोरी करने के दौरान वह हर समय चेहरे पर मास्क और हाथों में ग्लव्स पहले रहता था. खिड़कियों को खोलने के लिए उसके पास विशेष तरह के टूल्स होते थे जिनसे वह घर में प्रवेश करता था. यही वजह थी कि जब इस चोरी की छानबीन होती थी तो कहीं भी कोई सुराग पुलिस को नहीं मिलता था. चोरी करने के बाद वह सारा सामान ट्रेन से लेकर वापस अपने घर चला आता था.