ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान के कैरेक्टर्स का फर्स्ट लुक देखें यहाँ
Fatima Sana Shaikh | Zafira | Thugs of Hindostan …: https://youtu.be/LIcdV3EIwbM
यशराज बैनर के तले निर्मित फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान के अलग अलग कैरेक्टर्स का फर्स्ट लुक जारी किया जाने लगा है. इस फिल्म में जाफिरा का रोल कर रही फातिमा सना शेख का पहला लुक जारी कर दिया गया है. इससे पहले अमिताभ बच्चन का भी फर्स्ट लुक जारी किया गया था जो इस फिल्म में खुदाबक्श का रोल अदा कर रहे हैं. फातिमा का लुक शेयर करते हुए यशराज फिल्म्स ने लिखा है ‘जाफिरा तेजस्वी हैं, वह बहुत प्रतिभावान योद्धा हैं. उनके हाथों से कोई भी निशाना नहीं चूक सकता.’ फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और कैटरीन कैफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी.