ईसीजी फीचर के साथ एप्पल ने पेश की एप्पल वॉच सीरीज 4
एप्पल ने बुधवार को अपने लॉन्च इवेंट के दौरान 399 डॉलर की शुरूआती कीमत के साथ एप्पल वॉच सीरीज 4 लॉन्च की है. इसकी स्क्रीन पहले के मुकाबले 30% बड़ी जबकि इसके स्पीकर 50 प्रतिशत तक ज्यादा लाउड हैं. इसमें हार्ट रेट सेंसर, फॉल डिटेक्शन और ईसीजी मशीन जैसे फीचर मौजूद हैं. फॉल डिटेक्शन का फायदा यह है कि अगर आप किसी तरह की दुर्घटनावश गिर जाते हैं और उठ नहीं पा रहे हैं तो यह डिवाइस खुद ही एक मिनट के भीतर आपातकालीन सेवाओं को कॉल कर देगा. 64 बिट ड्यूअल कोर प्रोसेसर वाले इस वॉच की बैटरी पूरे दिन चल सकती है. 21 सितम्बर से यह वॉच कई बाजारों में उपलब्ध हो जाएगा.
[amazon_link asins=’B01FP6GD86,B071D4MP9T,B077N7NZ7X,B07DQN5B3G’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’581f6f22-b728-11e8-992c-8395f4be4f07′]