बेरोजगार करें इस मंत्र का जाप शर्तिया मिलेगी नौकरी

Spread the love

कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिल पाती है. लेकिन ज्योतिषियों की मानें तो अगर जातक कुछ मन्त्रों का जाप करें तो उसे नौकरी मिल सकती है. ज्योतिषियों के द्वारा नौकरी पाने के कई उपायों के बारे में बताया जाता है कि उन्हीं में से एक है शनि देवता की पूजा. ज्योतिषियों का कहना है कि नौकरी पाने के लिए हर शनिवार को शनि देव की पूजा करनी चाहिए और पूजा करते हुए

“ॐ शं शनैश्चराय नम।”

मंत्र का 108 बार मंत्र जप करें, ऐसा करने से रोज़गार मिलने के योग बढ़ जाते है.

भगवान शिव जी को खुश करने का मंत्र है-

।। श्री शिवाय नम: ।।
।। श्री शंकराय नम: ।।
।। श्री महेशवराय नम: ।।
।। श्री सांबसदाशिवाय नम: ।।
।। श्री रुद्राय नम: ।।
।। ॐ पार्वतीपतये नमः ।।
।। ॐ नमो नीलकण्ठाय ।।

इस मंत्र का जाप करना बेहद आसान माना जाता है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस मंत्र का जाप करने से सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसके अलावा जीवन में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप किया जाता है. ज्योतिषियों का दावा है कि हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से हनुमान जी खुश होते हैं. जीवन में आई बाधाओं को दूर करने के लिए जाप करें ये मंत्र-

आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।

इस मंत्र का जाप शुभ माना जाता है.

सुबह उठते ही करें इस मंत्र का जाप

READ  क्या है एलजीबीटी के इंद्रधनुषी झंडे के रंगों के मतलब

सुबह के समय की शुरुआत को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके लिए कई मंत्रों का जाप करने की सलाह दी जाती है. आज हम आपके लिए लाए हैं सुबह के समय में मंत्रों का जाप करने की खास जानकारी- सुबह उठते ही अगर कोई इस मंत्र का जाप करता है तो इसे शुभ माना जाता है.

प्रात: कर-दर्शनम् कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती.
करमूले तू गोविन्द: प्रभाते करदर्शनम्।।

जीवन में तरक्की पाने के बारे में ज्योतिषियों का कहना है कि अगर वो इस मंत्र का इस्तेमाल करते हैं तो जीवन में तरक्की पा सकते हैं. आज हम आपके लिए लाए हैं जीवन में तरक्की पाने का मंत्र- कैरियर में आगे बढ़ने का मंत्र

जीवन में तरक्की पाने का मंत्रः ।

ॐ भूर्भुव: स्वः। तत्सवितुर् वरेण्यं ।।
भर्गो देवस्य धीमहि। धियो योनः प्रचोदयात् क्लीं क्लीं क्लीं क्लीं ।।

हर कोई अपने काम को पूरा करना चाहता है. लेकिन कई बार देखा जाता है कि लाख कोशिश करने के बाद भी व्यक्ति को नुकसान को भय लगा रहता है. आज हम आपके लिए लाए हैं नुकसान के भय को दूर करने का मंत्र- नुकसान के भय को दूर करने का मंत्र है-

देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि देवि परं सुखम् ।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि ॥

[amazon_link asins=’B01N0DQ7EQ,B072KMYGRC,B01J7HYLUG,B074GQFJYM’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’46d03e12-b59f-11e8-8a3d-3d6e4c89b434′]

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange