40 घंटे में बनी दुनिया की पहली थ्री-डी प्रिंटेड बैरक
अमेरिकी मरीन्स जो कि अमेरिकी सेना का एक हिस्सा है ने महज 40 घंटे के भीतर कंक्रीट से दुनिया की पहली थ्री-डी प्रिंटेड बैरक बनायी है. इसे बनाने में कम्प्युटर आधारित डिजाइन, मॉडल, कंक्रीट और एक थ्री-डी प्रिंटर का इस्तेमाल हुआ है. इस बारे में जानकारी देते हुए अमेरिकी मरीन्स ने कहा है कि अगर कंक्रीक की मिक्सिंग के लिए और उसे मशीन में भरने के लिए रोबोट मौजूद होता तो बैरक एक दिन में ही बन जाती. यह थ्री-डी प्रिंटेड बैरक 500 वर्गफुट के क्षेत्र में बनी हुई है.
[amazon_link asins=’B06XXX95PC,B07DPKWH3T,B016R9E7J2,B079V75JVX’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।