विनाशकारी भूकंप के तीन साल बाद खुला नेपाल का कृष्ण मंदिर
नेपाल में 2015 में आये महा विनाशकारी भूकंप के 3 साल बाद कृष्ण मंदिर को रविवार को जन्माष्टमी के मौके पर लोगों के लिए दुबारा खोल दिया गया. भारतीय शिखर शैली में निर्मित यह मंदिर 17वीं शताब्दी में बना था. यह म्नान्दिर काठमांडू के ललितपुर नगर निकाय में स्थित है. इस मंदिर में हिन्दू देवता विष्णु के 10 विभिन्न रूपों की मूर्तियाँ बनी हैं. भूकंप के कारण यह मंदिर काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया था. इस मंदिर के 21 शिखर सोने से बने हुए हैं. पत्थर से बनी इस मंदिर की मरम्मत का काम हाल ही में ख़तम किया गया है. इसे जन्माष्टमी के मौके पर रंगीन झंडों, बैनर, लाईट आदि से खूबसूरती के साथ सजाया गया है.
[amazon_link asins=’B01LWUHKON,B014UQMB4M,B00JNKG6U6,B01N9SOBHX’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dd22d826-af9b-11e8-b3b0-1f9157b40258′]