यहाँ जानिये एक नोट की असली कीमत
हमारे पास जो 10, 20, 50, 500, 2000 के नोट हैं उनकी असल कीमत क्या है? काया कभी आपने यह जानने की कोशिश की है? सरकार को ऐसे नोटों को छपने में क्या लागत आती है? इसी बाबत आरटीआई के तहत पूछे गए एक सवाल का जवाब आरबीआई ने दिया है. आरबीआई ने अपने जवाब में बताया है कि सरकार प्रत्येक 2000 के नोट को छापने में 4.18 रूपये, 500 के नोट पर 2.57 रूपये, और 100 रूपये के नोट की छपाई पर 1.51 रूपये खर्च करती है. जानकर हैरानी होगी कि 20 रूपये के एक नोट की छपाई पर 1 रूपये का खर्च आता है जो 10 रूपये के नोट की छपाई के लागत से 1 पैसा कम है. ये सारा हिसाब नोटबंदी के बाद का है. नोटबंदी से पहले 500 रूपये के एक नोट की छपाई पर 3.09 रूपये का खर्च आता था. 2016-2017 के दौरान सरकार ने नोटों की छपाई पर 8000 करोड़ रूपये खर्च किये हैं.
[amazon_link asins=’B073JWXGNT,B077MTMX5L,B06Y63B51W,B00PUF0WRG’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7c3672fe-aea5-11e8-bc92-d9b4230a83e2′]