खिलौने के पुर्जे और प्लास्टिक मोटर से बनी बुगाटी चिरॉन की कॉपी कार
खिलौने बनाने वाली कम्पनी लेगो ने प्लास्टिक मोटर और 10 लाख खिलौनों के पुर्जों की मदद से बुगाटी चिरॉन कार की फुल साइज कॉपी बनायी है. असली कार की तरह ही इस कॉपी कार के दरवाजे भी खुल और बंद हो सकते हैं. लेगो के 2304 पावर फंक्शन मोटर्स से संचालित इस कार की अधिकतम रफ़्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटा है.
The Amazing Life-size LEGO Technic Bugatti Chiron…:
[amazon_link asins=’B0713YGKQV,B07D5DZHDD,B07D7DNLSF,B01EJ141CI’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2b8897f6-adc3-11e8-9195-1d225ccd38cd’]