एक साथ दो भाषाएं समझने वाला पहला वॉयस असिस्टेंट बना गूगल असिस्टेंट
गूगल असिस्टेंट एक साथ दो भाषाएं समझने वाला पहला वॉयस असिस्टेंट बन गया है. इस बारे में गूगल ने जानकारी दते हुए बताया है कि अब अकाउंट स्विच किये बिना ही उनका गूगल असिस्टेंट एक साथ दो भाषाएं समझ सकेगा. यह कमाल कर सकने वाला वह पहला वॉयस असिस्टेंट बन गया है. इसके लिए यूजर को गूगल अस्सिस्टेंट या गूगल होम एप की सेटिंग्स में जाकर दूसरी पसंदीदा भाषा चुननी होगी. फिलहाल यह फीचर जर्मन अंगरेजी समेत 6 भाषाओं में ही काम करेगा. नयी भाषाओं में सर्विस शुरू करने को लेकर कोई समय सीमा तय नहीं की गयी है. गूगल के अनुसार जल्दी ही यह सर्विस हिन्दी के लिए भी शुरू कर दी जायेगी.
[amazon_link asins=’B07DW4L2PN,B07FKG2LZ1,B07B53GWDB,B07DBBF91S’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ef55a25a-adc1-11e8-a849-81b68548c404′]