गेम में मारियो की जगह अनुष्का
आजकल सोशल मीडिया पर मीम का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है. ऑरिजनल चीजों की जगह पर एडिटिंग की मदद से अपनी चीजों को फिक्स कर देना आजकल के डिजिटल दुनिया में मुश्किल नहीं है. इसी कड़ी में अभिनेता वरुण धवन ने अनुष्का शर्मा का एक मीम ट्वीट किया है. जिसमें अनुष्का मारियो वाले गेम में मारियो की जगह दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का की एक और तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें वो विश्वप्रसिद्ध मोनालीसा की तस्वीर में मोनालीसा की जगह दिख रही हैं.
वरुण ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है ‘ये वाकई अविश्वसनीय है. विश्वास नहीं हो रहा कि ममता (फिल्म सुई धागा में अनुष्का का किरदार) का एक गेम भी है. यहाँ देखें यह वीडियो –
दरअसल आजकल वरुण और अनुष्का अपनी आगामी फिल्म ‘सुई धागा’ के प्रोमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वरुण धवन एक दरजी की भूमिका निभा रहे हैं. वरुण धवन ने अपनी सिलाई की ट्रेंनिंग का भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘सिलाई जितनी आसान दिखती है उतनी है नहीं भैया…’ वरुण के अनुसार उन्हें सिलाई सीखने में 3 महीने का वक्त लग गया था. उनके हिसाब से सुई में धागा डालना बहुत मुश्किल काम है.
यहाँ देखें यह वीडियो-
[amazon_link asins=’B0733B94B6,B07FB31YT7,B07FCJSHPL,B07F5ZJJJW’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cc2503d4-a775-11e8-b8b1-6fbfa2dc2427′]
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।