कुलदीप नैयर का 95 वर्ष की उम्र में निधन
वरिष्ठ पत्रकार और ब्रिटेन के पूर्व उच्चायुक्त कुलदीप नैयर का 95 वर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार 23 अगस्त को किया जाएगा. नैयर 1997 से 2003 तक राज्यसभा के सदस्य रह चुके थे. 1996 में वे भारत के संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भी रहे थे. उन्होंने ‘Between the lines’
समेत कई चर्चित पुस्तकें भी लिखी हैं. उनके निधन पर पीम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद समेत सभी जानी मानी हस्तियों ने दुःख जताया है.
[amazon_link asins=’8126723386′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6bae8a91-a6cc-11e8-8e92-c9427798a4d2′][amazon_link asins=’9322008288′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’82c9272c-a6cc-11e8-9b85-713b9aa0f668′]