जकार्ता में हुआ एशियन गेम्स का आगाज
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शनिवार को 18वें एशियन गेम्स का रंगारंग आगाज हुआ. समारोह में 572 एथलीट के दल वाले भारतीय दल की अगुआई डिस्कस थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने की. इस पूरे टूर्नामेंट में 42 देशों के करीब 1100 खिलादों पदकों के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. 1962 के बाद यह दूसरी बार है जब इंडोनेशिया एशियन गेम्स की मेजबानी कर रहा है. भारत 1951 और 1982 में इन खेलों की मेजबानी कर चुका है. इस बार ये गेम्स 18 अगस्त से शुरू होकर 2 सितम्बर तक चलेंगे.
[amazon_link asins=’B078XF8WXY,B0758J4LGH’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’125033cf-a34f-11e8-a67e-19685cca51ce’]